• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

निगम का आजादी महोत्सव -15 अगस्त के गै्रण्ड फिनाले में गायन में सिनियर गु्रप में आर्यन सिंह, जुनियर गु्रप में पिं्रस वानखेड़े, नृत्य में सिनियर गुप में ललित क्षत्रिय गु्रप, जुनियर गु्रप में वर्षा सिन्हा विजेता रहे, सुन्दर प्रस्तुतियों से समा बांधा

पदमश्री मदन चैहान, भारती बंधु, महापौर एजाज ढेबर, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे, एमआईसी सदस्य आकाष तिवारी, विषिष्टजनों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत


रायपुर, 17 अगस्त 2024

अमृत टुडे। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन 4 के सहयोग से राजधानी शहर के शहीद स्मारक भवन में आजादी महोत्सव का आयोजन आजादी की थीम पर किया जाकर गायन व नृत्य प्रतियोगिता रखी गयी । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व अवसर पर गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के गै्रण्ड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने सुन्दर प्रस्तुतियां देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित राजधानीवासियों का समा बांध दिया।


आजादी महोत्सव आयोजन में गायन प्रतियोगिता में सिनियर गु्रप में आर्यन सिंह प्रथम एवं पृथ्वी तांडी द्वितीय और जुनियर गु्रप में पिं्रस वानखेड़े प्रथम और सान्वी बजाज द्वितीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में सिनियर गु्रप में समूह नृत्य में ललित क्षत्रीय गु्रप प्रथम एवं महाकाली बडी गु्रप द्वितीय स्थान पर एवं एकल नृत्य में जुनियर गु्रप में वर्षा सिन्हा प्रथम एवं शाष्वती बनेर्ही द्वितीय स्थान पर रहे। आयोजन में छत्तीसगढ़ के गायक अनुराग शर्मा और भरथरी गायक कर्णिका साहू ने विषेष प्रस्तुति दी । साथ ही मैजिक शो का आयोजन रखा गया । जिससे स्वस्थ मनोरंजन नगरवासियों को प्राप्त हुआ।


नगर निगम संस्कृति विभाग के आयोजन में राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे, पद्मश्री भजन गायक मदन सिंह चैहान एवं कबीर पंथी गायक भारती बंधु, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाष तिवारी, एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, सुन्दर लाल जोगी, सुरेष चन्नावार, पार्षद सर्वश्री दीपक जायसवाल, अनवर हुसैन, पुरुषोत्तम बेहरा, प्रकाश जगत, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेष्याम विभार, जनप्रतिनिधियों, जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता राजेष राठौर, संजय वर्मा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक आषीष मिश्रा सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।


महापौर , रायपुर उत्तर विधायक, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यों ने पद्मश्री मदन सिंह चैहान एवं भारती बंधु की विषेष उपस्थिति में विद्या की प्रतीक देवी माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का श्रीगणेष किया। तत्पष्चात उन्होने नृत्य एवं गायन स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होने नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा जोन 4 के सहयोग से रखे गये आजादी महोत्सव के कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की एवं सुझाव दिया कि इस प्रकार के सकारात्मक सोच के विविध सांस्कृतिक आयोजन नियमित होने चाहिए ताकि शहर की युवा प्रतिभाओं को निखरने हेतु उचित मंच में अवसर मिलता रह सके।

आयोजन से यह स्पष्ट परिलक्षित हुआ कि शहर के युवाओं एवं बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें समुचित अवसर एवं संरक्षण देने की आवष्यकता है जो नगर निगम के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया गया। अंत में निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाष तिवारी ने आजादी महोत्सव आयोजन को सफल बनाने सभी गणमान्यजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *