• Tue. Apr 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

दिनांक – 19.08.2024 को चाकू बाजी करने वाले आरोपी उदय डाण्डे के साथ अपचारी बालक गिरफ्तार

रायपुर 23 अगस्त 2024

अमृत टुडे।विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी छत्रपाल ठाकुर पावर हाऊस भिलाई हेमाली का काम करता है रविवार को प्रार्थी गोगांव काठी में आया था जो अपने चाचा दुर्गेश ध्रुव के साथ बाजार चौक गोगांव में रात करीबन 10/40 बजे आसपास बैठे थे थोडी देर बाद वहीं पर अपचारी बालक एवं गन्नू आपस में झगडा गाली गलौज कर रहे थे तब प्रार्थी उन लोगो को समझाने गये थे तब गन्नू मान गया किन्तु अपचारी बालक तु कौन होता है हम लोगों को समझाने वाला बाहर से आया है बोलकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज किया, जिसे मना किया तो अपचारी बालक ने प्रार्थी को जान से मारने की नियत से अपने कमर से चाकू निकाल प्राण घातक हमला किया,

घटना को देख अमित कुमार द्वारा बीच बचाव करने पर अपचारी बालक के साथी उदय डाण्डे द्वारा धारदार चाकू से अमित एवं दीपेश के उपर प्राण घातक हमला किया जिसे अमित के पेट गंभीर चोटआयी जिसे उपचार हेतु अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 544/24 धारा 109,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया । त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उदय डाण्डे एवं अपचारी बालक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

आरोपी – उदय डाण्डे पिता प्रमोद डाण्डे उम्र 20 वर्ष सा0 डाण्डे मोहल्ला गोगांव थाना गुढियारी रायपुर एवं एक अपचारी बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close