• Thu. Apr 17th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

अमृत टुडे । कई बार आपने सुना होगा कि पुलिस सेटिंग कर लेती है इसका जीता जाता है उदाहरण रायपुर में देखने में सामने आया है। जहां सफेदपोश लोगों को एक  स्टार रैंक प्राप्त होटल में जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन कुछ ही घंटे बाद सारे के सारे आरोपी बड़ी शान से अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर अपने-अपने घरों को रवाना हो गये।

मामला है कल रात लगभग 12 बजे के बाद व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के रूम नंबर 115 में पुलिस की एन्टी सायबर ब्रांच ने छापामारा कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते 10 जुआरियों को दबोचा । बाद में यह केस संबंधित थाने तेलीबांधा को सौंप दिया। इन जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,98,150 रूपये की राशि एवं ताशपत्ती बरामद की गई है। सभी जुआरियों के खिलाफ तेलीबांधा में  छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 36 का अपराध दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह रही की पुलिस ने देर शाम तक इस मामले के किसी भी आरोपी का फोटो वीडियो जारी नहीं किया है। जानकारी अनुसार इस मामले में रायपुर सर्राफा कारोबारी एवं अन्य सफेदपोश लोग शामिल थे। पुलिस ने देर रात तक लिस्ट जारी नहीं की थी मीडिया के दवाब में आकर पुलिस ने आखिरकार जुआ खेलने वाले आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए।वही छोटी-छोटी घटनाओं में पुलिस आरोपियों की फोटो सार्वजनिक कर देती है।

आरोपियों के नाम –निखिल सिंघानिया रितित्व भंसाली पारस वाधवा यश चावला ऋषभ भंसाली दर्शन मुलवानी गौरव गोलछा अक्षय सचदेव पंकज चावला निखिल जगतापइसके साथ ही होटल के संचालक एवं मुखिया पर भी छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

सोर्स : अजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close