धमतरी 30 अगस्त 2024
अमृत टुडे । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंम्भ महापौर नगरनिगम धमतरी विजय देवांगन द्वारा बच्चों को कृमिनाशक दवाई एलबेन्डाजॉल 400 मि.ग्रा. खिलाकर किया गया। स्थानीय धमतरी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक, स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो, स्कूलों इत्यादि में 19 साल तक के लक्षित 3 लाख 13 हजार 371 बच्चों को दवाई खिलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनसमुदाय कें बेहतर भागीदारी एवं प्रचार-प्रसार के लिए महापौर देवांगन, पार्षदों की उपस्थिति में ई- रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशिक ने बताया कि कृमि खुले में शौंच से कृमि बाह्य वातावरण में आता है और नंगे पैर चलने, प्रदूषित हांथों व अधपके मांस खाने से शरीर के अन्दर यह कृमि विकास करते है, जो शरीर के पोषक तत्व को अपने विकास के लिए करते हे। इससे हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से कुपोषण, व कई अन्य बिमारी होता है। इसलिए हमें शौंचालय का प्रयोग करना चाहिए, नंगे पैर न चलें, खाने को हमेशा ढंककर रखें, हमेशा साफ पानी पीयें, नाखुनों को न बढ़ायें और खाने से पहले व शौंच के बाद हाथ अवश्य धोयें।
उन्होंने बच्चों व पालकों से अपील किया कि वे एलबेन्डाजॉल की गोली बच्चों को अवश्य खिलाएं। बता दें कि छूटे हुए बच्चों को 04 सितम्बर को पुनः दवाई खिलाई जायेगी, जिससे कि उनके स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौध्दिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके।