रायपुर. 30 अगस्त 2024
अमृत टुडे
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहेगुरु जी की फतह।
जबलपुर सिक्ख संगत रजि. के नेतृत्व में जबलपुर के सम्पूर्ण सिक्ख समाज , सिंघ सभा, सोसायटीयां, शिक्षण संस्थाओं ने बड़ी संख्या में फिल्म, सेंसर बोर्ड व कंगना के खिलाफ तख्तियां लेकर जिला कलेक्टर को शांति पूर्वक प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सोपा,ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम का है जिसे जिला कलेक्टर को सिक्ख समाज के द्वारा दिया गया।
जिसमे कंगना रनोत द्वारा अपनी फिल्म इमरजेंसी में जो सिक्ख इतिहास के साथ छेड़छाड़ व सिक्ख शहिदों का अपमान व सिक्खों को आतंकवादी के रूप में फिल्माने के खिलाफ इस फ़िल्म को प्रदर्शित न करने व बैन करने की मांग की व कहा कि इस फ़िल्म पर तत्काल रोक लगे। न लगने की स्थिति में सम्पूर्ण सिक्ख समाज द्वारा थियेटरों में भी प्रदर्शन किया जाएगा ,
जबलपुर हाई कोर्ट में भी इसके खिलाफ सिक्ख संगत के द्वारा हाईकोर्ट में एक PIL दायर भी कर दी गयी है साथ ही फ़िल्म सेंसर बोर्ड को भी नोटिस मेल कर दिया है।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या के रूप में महिलाओं व सिक्ख जनों के साथ जबलपुर सिक्ख संगत (रजि,) स, राजिंदर सिंघ छाबड़ा प्रधान गुरुद्वारा गोरखपुर,संयुक्त सचिव दलबीर सिंह जस्सल,जिला अध्यक्ष, केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा MPCG अजीत सिंघ सीटू, रामघड़िया एसो.के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ,हरजिंदर सैनी, गुरु नानक स्कूल के सचिव हरजोत सिंघ, मंजीत सिंह बेदी, चरनजीत कैले, टिंकु धंजल,केम्बो जी, जतिंदर सिंघ, आर,एस, चंडोक,सुरेंदर होरा,पहलाद बिंद्रा,मिक्की आहूजा,जगजीत दुआ,सुरिंदर खनूजा,पप्पू बधावन,टीटू,अमन कोहली,जोगा सिंघ,सूरज जग्गी,शेरू राजपाल,रिक्की भाटिया,परमवीर,सुमित सैनी,जोध सिंघ,बब्ली सलूजा,ओर अनेकों अनेक सिक्ख भाई बहनों,बुजुर्गों के साथ ही बच्चों ने भी बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।
सोर्स : रमनदीप सिंह लांभा