• Thu. Apr 17th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

सनातनी हिंदू समाज सेवक जय यश कुकरेजा महाराष्ट्र अमरावती ज़िले के….

जय यश कुकरेजा महाराष्ट्र अमरावती ज़िले के तिवसा में माधवी लता के साथ हुए अस्थायी गिरफ़्तार……

अमृत टुडे,30अगस्त 2024 रायपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सनातनी हिंदू समाज सेवक जय यश कुकरेजा महाराष्ट्र अमरावती ज़िले के तिवसा में माधवी लता के साथ हुए अस्थायी गिरफ़्तार।

छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी सनातनी हिंदू समाज सेवक जय यश कुकरेजा महाराष्ट्र अमरावती ज़िले के चांदूर बाज़ार में तेलंगाना भाग्यनगर की माधवी लता के साथ दिन शुक्रवार 30 अगस्त को दही हांडी के कार्यक्रम में समिलित होने जा रहे थे

जिसमे माधवी लता मुख्य वक्ता थी जिसके चलते कही वे कार्यक्रम में कोई विवादित व भड़काऊ भाषण ना दें हेतु अमरावती ज़िले की पुलिस ने नाका जाम कर रोका व अस्थायी रूप से गिरफ़्तार किया व कार्यवाही कर 15 मिनट में रिहा भी किया,

पुलिस कार्यवाही के डोरान किसी भी प्रकार की सकती नहीं की गई, बता दें कि माधवी लता हैदराबाद में ओवेसी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है। माधवी लता हमेशा अपने हिन्दुत्वादी बयानों के चलते मीडिया व सोशल मीडिया में छायी रहती है।

सोर्स: जस यश कुकरेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close