पुलिस पेट्रोलिंग कर भीड़भाड़ जगहों से ट्रैफिक हटाया गया एवं संदिग्ध लोगों को चेक कर दी गई हिदायत।
गुण्डा बदमाश व आसामाजिक तत्वों पर राजनांदगांव पुलिस की लगातार पैनी नजर।
राजनांदगांव , 10 सितम्बर 2024
अमृत टुडे। दिनांक 08.09.2024 को गणेश पर्व एवं आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए राजनांदगांव शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर,
चौकी चिखली प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों के भीड़ भाड़ वाले जगहों में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए शहर के अंदर एवं आउटर में असामाजिक तत्वो को चेक कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ किया गया
गुंडा बदमाश निगरानी बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुये पुलिस पेट्रोलियम किया गया जिससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही थाना डोंगरगांव, घुमका एवं पुलिस चौकी सुरगी, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग किया गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी