रायपुर, 11 सितम्बर 2024
अमृत टुडे। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर में जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा जेसीआई वीक के अंतर्गत ‘डिस्पोज विथ दिग्निटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. रात्रि लहरी, कार्यक्रम अधिकारी ने रॉयल कैपिटल को धन्यवाद देते हुए बताया कि सेनेटरी पैड्स इंसिनरेटर मशीन को डॉ. स्नेहा रानी और इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा स्पॉन्सर किया गया था। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति स्वच्छता सुनिश्चित करना था।
डॉ. पूजा खाड़ी, गाइनकोलॉजिस्ट ने मासिकधर्म के दौरान होने वाली समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी, जैसे कि इस समय क्या खाना चाहिए, स्वच्छता का ध्यान कैसे रखना चाहिए, मेडिसिन लेनी चाहिए या नहीं आदि। कार्यक्रम में छात्राओं ने कई सवाल पूछे, जिनका उत्तर डॉ. पूजा खाड़ी ने दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वात्सल्य मूर्ति (पास्ट प्रेजिडेंट), विकास चंदनानी, ऋतिक अग्रवाल (प्रेसिडेंट), रविंद्र तिवारी (सेक्रेटरी), डॉ. अंकित सी. जोशी, आदित्य अग्रवाल, धारा विरानी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. देवश्री वर्मा, अंशिका दुबे और डॉ. अनुराधा गुप्ता उपस्थित रहे।