• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारने के बाद प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के अंदर भरा जोश।।

रायपुर,

अमृत टुडे। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कि दिनांक 09/09/24 को प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक रखी गई थी इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में विधानसभा और लोकसभा में जो कांग्रेस पार्टी की हार हुई है उसको लेकर चर्चा की गई साथ ही आने वाले 3 महीना के कार्य को किस तरीके से संगठन करेगी उसे पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में युवा कांग्रेस की क्या भूमिका रहेगी इस पर भी प्रभारी द्वारा पदाधिकारी के साथ चर्चा की गई साथ ही आने वाले समय में नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत के चुनाव प्रदेश में होने वाले हैं इस चुनाव को लेकर भी कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारी एवं प्रभारी के बीच विस्तृत रूप से बातचीत हुई और युवा कांग्रेस को भी इन सभी चुनाव में टिकट मिले इसको लेकर कार्यकारिणी की बैठक में बात की गई।।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए चार हम निर्णय।।

हर महीने 1 तारीख से 5 तारीख के बीच ब्लॉक,विधानसभा एवं जिले की बैठक आवश्यक रूप से लेना।।

विधानसभा के उपचुनाव में युवा कांग्रेस की अहम भूमिका और पदाधिकारी को उपचुनाव की जिम्मेदारी।।

नगरी निकाय चुनाव में युवा कांग्रेस के अधिक से अधिक पदाधिकारी को चुनाव में टिकट दिलाना।।

जो पदाधिकारी निष्क्रिय हो गया है उनका पद से मुक्त कर नए लोगों को अवसर देना और जो इमानदारी के साथ संगठन के लिए काम कर रहे हैं उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देना।।

प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के बाद यह मेरा पहला दौरा है इसमें हमने आज राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई इस बैठक में हमने चार मुद्दों को लेकर हम चर्चा की पहले संगठन में जो सक्रिय तौर पर काम नहीं कर रहे हैं उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर उन्हें पद से मुक्त किया जाएगा और जो लोग संगठन के लिए सालों से मेहनत करते हुए कार्य कर रहे हैं उनको और बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में सभी पदाधिकारी का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को विधानसभा की टिकट दी जाए इसको लेकर भी मैं प्रदेश के शीश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा करूंगा और हमने यह भी संकल्प लिया कि जिस किसी को भी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए युवा कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विधानसभा के उपचुनाव में कार्य करेगी आने वाले निकायों के चुनाव के लिए भी प्रदेश के पदाधिकारी के बीच में विस्तृत बातचीत की गई और युवा कांग्रेस के साथियों को अधिक से अधिक निकाल के चुनाव में टिकट दिलाने का प्रयास हम सभी मिलकर करेंगे।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज हमारे नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा का प्रथम दौरा है वह पहले भी एनएसयूआई के समय यहां विभिन्न जिम्मेदारियां के साथ आ चुके हैं और उनके आने से एक नया जोश पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मिलेगा और हम सभी उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में आने वाले विधानसभा के उपचुनाव नगरी निकाय चुनाव में सभी एक साथ मिलकर एकजुट के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे और भविष्य में होने वाले विधानसभा के चुनाव में फिर से कांग्रेस को जिताकर उसकी सरकार बनाएंगे।।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद,शशि सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी,विधि नामदेव,मोहम्मद जीशान,मानस पांडे,तुकाराम चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *