• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

सत्य और ईमानदारी की जीत हुई और तानाशाह की हार गोपाल साहू प्रदेश अध्यक्ष आप 2014 से अब तक हर बात जुमला ठीक उसी प्रकार तथा कथित शराब घोटाला भी जुमला साबित हुआ सूरज उपाध्याय मुख्य प्रवक्ता

रायपुर, 14 सितम्बर 2024

अमृत टुडे । आज लगभग 6 माह बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली आज शाम वह जेल से बाहर आये इस मौके देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे है रायपुर के जय स्तंभ चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता ने मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी का केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाते दिखे, इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे थे ।

लंबे समय से पार्टी के शीर्ष नेताओं के जेल में रहने के बावजूद पार्टी छत्तीसगढ़ में हर मोर्चे पर डटी रही और लगातार संघर्ष करती नज़र आयी आज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह व ख़ुशी देखने को मिली ।सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा की हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि ये पूरा मामला झूठा है पार्टी को बदनाम करने के लिए बड़ी साज़िश रची जा रही थी पर आज सच सामने आ रहा है आज सच की जीत हुई है ।

आप नेता प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा की पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा भाजपा ने ये सारा चक्रव्यूह रचा है और आज केजरीवाल की रिहाई के साथ इनका चक्रव्यूह टूट चुका है झूठ ज़्यादा दिन नहीं टिक सकता सत्य की जीत हुई, और कहा कि आज देश में तानाशाही चरम पर है जिस प्रकार से एक राष्ट्रीय पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई वह काफ़ी दुर्भाग्यजनक है देश में आम आदमी पार्टी द्वारा जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के लिए व आम आदमी के लिए काम किया जा रहा है वह निश्चित ही देश की राजनीति बदलने का काम कर रहा है , आज देश के संविधान व न्यायपालिका के कारण देश सुरक्षित है व आज देश की संविधान की ताक़त के बदौलत ही हमारे नेता बाहर आये है हम कोर्ट व देश की संविधान को नमन करते है धन्यवाद देते है,

कार्यक्रम में नंदन सिंह विजय झा एम एम हैदरी उत्तम जायसवाल मुन्ना बिसेन दुर्गा झा परमानन्द विजय पलविन्दर सिह लक्ष्मी तिवारी शिव शर्मा क्षीरसागर रघुनाथ वीरेंद्र पवार प्रद्युम्न शर्मा पुनारद निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *