एनआईटी रायपुर मे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम , स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
रायपुर, 14 सितम्बर 2024
अमृत टुडे । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया| इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता और इसके लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना रहा | इस कार्यक्रम के तहत स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही ई वेस्ट कलेक्शन बॉक्स और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ भी ली गई |
इस स्वच्छता पखवाड़ा की शुरआत में सबसे पहले स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ ली गई इस दौरान हेड ,सी डी सी डॉ समीर बाजपाई द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में अपनी पूरी सहभागिता निभाएंगे | इस दौरान संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ पी वाय ढेकने, डीन(फैकल्टी वेलफेयर) डॉ डी सान्याल , एसोसिएट डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ एम के प्रसाद , नोडल ऑफिसर , स्वच्छता पखवाड़ा, डॉ टी पी साहू , अन्य फैकल्टी मेंबर्स , कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे |
सभी ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का प्रण लिया | इसके बाद एक स्लोगन प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में प्रोफेसर , भौतिकी विभाग , डॉ साधना अग्रवाल , डीन(फैकल्टी वेलफेयर) डॉ डी सान्याल , एसोसिएट डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ एम के प्रसाद , नोडल ऑफिसर , स्वच्छता पखवाड़ा, डॉ टी पी साहू , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ,असिटेंट प्रोफेसर, एच एच एस विभाग , डॉ वाय विजय बाबू कर्मचारी , पी एच डी स्कॉलर और विद्यार्थी मौजूद रहे | सबसे पहले डॉ बाबू ने प्रतियोगिता की जानकारी दी और बताया कि निबंध प्रतियोगिता के लिए 30 मिनट और स्लोगन प्रतियोगिता के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित रखा गया |
निबंध प्रतियोगिता का विषय जहां India – than , now and how it should be in aspects of cleanliness (स्वच्छ भारत भूत , वर्तमान और भविष्य) वहीं स्लोगन प्रतियोगिता का विषय clean campus to study with serenity (स्वच्छ परिसर एक कदम उन्नति की और) रहा | इसके बाद डॉ प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को इन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने और डॉ साहू ने सभी प्रतिभागियों को आगे वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया | निबंध प्रतियोगिता में अंग्रेजी माध्यम में प्रथम स्थान विक्की प्रसाद , पी एच डी स्कॉलर , एच एच एस विभाग दूसरा स्थान रुबीना रॉय , माइनिंग सेकंड ईयर , तीसरा स्थान तनुमला थौरानी और अभिजीत ए कुमार इस्टब्लिशमेंट सेक्शन ने प्राप्त किया | वहीं हिंदी माध्यम में हिमांशु राजपूत ,मैकेनिकल थर्ड ईयर प्रथम प्रिया कश्यप,पी एच डी स्कॉलर द्वितीय, एच एच एस विभाग , बीरेंद्र कुमार ,आई टी ब्रांच प्रथम वर्ष, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
स्लोगन प्रतियोगिता प्रोफ़ेसर भौतिकी विभाग , डॉ साधना अग्रवाल , पहला स्थान आदर्श कुमार , माइनिंग , पांचवा सेमेस्टर , और कृति सोनी , इलेक्ट्रिकल ,पांचवा सेमेस्टर दूसरा हिमांशु राजपूत मैकेनिकल थर्ड ईयर, और अविश कुमार श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया | इसके बाद स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी निभाते हुए श्रमदान का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा संस्थान के फुटबाल मैदान की सफाई की गई | इस दौरान डॉ संजय कुमार , विभागाध्यक्ष, आई टी विभाग , नोडल ऑफिसर , स्वच्छता पखवाड़ा, डॉ टी पी साहू, एसोसिएट डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ एम के प्रसाद ,अन्य फेकल्टी सदस्य , कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे | इस दौरान परिसर में विभिन्न स्थानों पर ई वेस्ट कलेक्शन बॉक्स भी रखवाए गए, जहां इच्छित व्यक्ति अपना ई वेस्ट डंप कर सके | स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी निभाता यह कार्यक्रम सभी की भागीदारी के सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ | स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में आने वाले दिनों में स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता एंड मिनिमाइजिंग पेंडेंसी के तहत निर्धारित तिथियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम , नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम कराए जाएंगे | इसका कर्टेन रेजर कार्यक्रम भी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा आयोजित किया गया |