रायपुर, 15 सितम्बर 2024
अमृत टुडे । दुर्गा महाविद्यालय में एचआईवी एड्स इंटेंसिफाई आईसी कैंपेन का आयोजन रेड रिबन क्लब के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नीतू मांडवी सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर उपस्थिति रही कार्यक्रम में जागरूकता के तहत रंगोली निबंध एवं पोस्टर मेकिंग कंपटीशन रखी गई थी जिसका विषय था एचआईवी के रोकथाम के लिए प्राप्त सुविधा प्रतियोगिता में करीब 50 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
प्राचार्या डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति से हमें घृणा नहीं करनी चाहिए उनके साथ बैठने से यह बीमारी नहीं होती एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति शारीरिक तौर पर कमजोर हो जाता है एवं मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाता है जहां तक हम देखते हैं कि पश्चिम दुनिया को कि वह बड़ी ग्लैमरस है खूबसूरती को देखने से कोई फायदा नहीं है पश्चिम की नैतिकता को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति भी साधारण व्यक्ति की तरह आम जिंदगी जीने में वहां के लोग उसे सहायता करते हैं
एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति घर दोस्त बंधु समाज में एक साधारण जिंदगी जीता है वेस्टर्न कंट्रीज मॉडर्न डेवलप्ड है अगर हम उनकी अच्छी बातों का अनुसरण करेंगे उनकी नैतिक मूल्यों को हम आत्मसात करेंगे तो हमारा देश भी 2047 में विकसित होगा कार्यक्रम में सहायक संचालक नीतू मंडावी ने विद्यार्थियों को एचआईवी क्या है एड्स क्या है एचआईवी एक वायरस है और ऐड कोई बीमारी नहीं है 1097 टोल फ्री नंबर के द्वारा आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एचआईवी और एड्स को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें उन्होंने दूर किया क्षय जिला कार्यालय से अशोक उईके सर ने क्षय से कैसे बचा जाए इस पर अपने विचार व्यक्त किए
साथी अशोक शर्मा भी उपस्थित रहे रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने बताया कि दुर्गा महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए क्लब के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे आज का युवा जागरुक हो सके इसी के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में विनीता कुमारी प्रथम शेख जुनैद द्वितीय सबरीन फातिमा तृतीय रही रंगोली प्रतियोगिता में टिकेंद्र रावत प्रथम वंशिका गोस्वामी द्वितीय अंकित वर्मा तृतीय रही निबंध प्रतियोगिता में सना कुरेशी प्रथम चांदनी सोना द्वितीय एवं साबरीन फातिमा तृतीय स्थान पर रही कार्यक्रम में करीब 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने किया