• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर ,20 सितंबर 2024

अमृत टुडे । राम कथा की महिमा का गण मानव समाज ही नहीं अपितु समस्त चराचर जगत के कल्याण का कारक है और अगर राम कथा एक न्यायाधीश के मुखारविंद से व्याख्यात हो तो एक दुर्लभ संयोग घटित होता है अत्यंत हर्ष का विषय है की माता कौशल्या की जन्मस्थली हमारे रायपुर में परम पूज्य अरुण ( पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ) का आगमन होने जा रहा है गौरतल.. है कि अरुण पूरे भारत में संगीत में राम कथा के लिए जाने जाते हैं न्यायाधीश के पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपनी सनातन परंपरा के अनुरूप राम कथा के प्रसार में संलग्न रहे उन्होंने अपने अवकाश का एक-एक पल राम कथा में लगा दिया और अच्छा आदेश राम राजा सरकार के मंदिर के उन्नयन में भी आपकी केंद्रीय भूमिका रही

आगामी 22 सितंबर को आपके श्रीमुख से राम कथा का संगीत में प्रवचन सभी राम कथा प्रेमियों के लिए एक दुर्लभ अवसर है आज समाज में एक जुट एवं हमारी भारतीय परंपराओं को वैश्विक स्तर पर पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है इसलिए सर्व सनातन समाज के प्रयास से इस्लाम कथा का आयोजन हो रहा है आगामी रविवार को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी के सभागार में अपराह्न 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक राम कथा आयोजित है इसमें रामराजा सरकार मंदिर और छह के कलाकारों के साथ वाराणसी एवं छतरपुर के विशिष्ट भजन गायको की सु मधुर प्रस्तुतियां भी होगी

पर्यावरण ऊर्जा टाइम्स के संयोजन में सर्व सनातन समाज की प्रतिनिधि संस्थाओं का यह संयुक्त आयोजन है जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन राजपूत क्षत्रिय महासभा रहता डा अखिल भारतीय सतनाम सी महाराष्ट्र मंडल मैथिल ब्राह्मण सभा विंध्य एकता संगठन अखिल भारतीय देवांगन परिवार कोष्टा समाज अखिल भारतीय गायत्री परिवार राजपूत क्षत्रिय समाज हिंदू छतरी वाहिनी मैथिली ब्राह्मण युवा मंच शामिल है

आयोजन में प्रमुख रूप से सुशील रामदास अग्रवाल ललित कुमार सिंघानिया अशोक अग्रवाल पुरुषोत्तम सिंघानिया अजय देवराज जांगड़े दिलीप तिवारी आनंद मोहन ठाकुर नर्मदा सिंह राजपूत इत्यादि समाज सेवायों की विशिष्ट भूमिका है आयोजन मंडल द्वारा सर्व समाज के राम कथा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की गई है सामाजिक समरसता एवं सनातन परंपरा के प्रसार हेतु एक जुट का प्रयास हमारे कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *