रायपुर, 28 सितंबर 2024
अमृत टुडे । नगर निगम, रायपुर एवं नेहरू युवा केंद्र, रायपुर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन रायपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष इस कार्यक्रम की थीम स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता थी। उक्त कार्यक्रम पूरे भारत देश में बड़े धूम धाम से 17 सितंबर 2024 से 02 अक्तूबर 2024 तक मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पुरंदर मिश्रा, विधायक, रायपुर उत्तर रहें। उन्होंने बताया की स्वच्छता जीवन का अभिन्न यंग। घर परिवार गाँव मोहल्ला शहर स्वच्छ रहने से ही समाज और मन मे समृद्धि आती है। उनके जीवन मे स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए उन्होंने सभी को स्वच्छता शपत भी दिलाई। नगर निगम, ज़ोन 2 के कॉमिश्नर डॉ आर के डोंगरे ने बताया की रायपुर नगर निगम स्वच्छता के लिए हमेशा सजग है और प्रदेश मे अग्रसर है। शहर की स्वच्छता को बनाए रखने और उसको बेहतर बनाने के लिए पूरी टीम कार्यरत है साथी आमजन भी सहयोगी है।
अर्पित तिवारी, ज़िला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, रायपुर ने बताया की स्वच्छता कार्यक्रम मे MY भारत के स्वयंसेवक निरंतर स्वच्छता अभियान चला रहें है और एकल उपयोगी प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत एवं जनजागरूकता बढ़ा रहें हैं। उन्होंने आगे बताया की यह कार्यक्रम रायपुर मे 17 सितंबर 2024 से 02 अक्तूबर 2024 तक निरंतर ग्रामीण व शहरी अञ्चल मे चलाया जाएगा। अभी तक विभिन्न स्थानों मे कार्यक्रम किया जा चुका है जैसे की अंतर राजजीय बस अड्डा, बोरियाखुर्द।
सुनीता चांसोरिया, प्राध्यापक, दुर्गा कॉलेज, रायपुर ने बताया की उनके महाविद्यालय के MY भारत व पर्यावरण मण्डल के युवा पॉलिथीन रोकथाम के लिए पूरे वर्ष कार्य करते है और समाज सुधार करने मे सहयोगी रहते है।
ज़ोन 2 के अंतर्गत सभी पार्षदों ने भी कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, इसमे MY भारत के स्वयंसेवक, दुर्गा कॉलेज, गुरुकुल कॉलेज, निवेदिता विद्यालय, शाहिद स्मारक हाइयर सेकन्डेरी स्कूल के युवाओ ने प्रतिभागिता दी।