• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

धमतरी पुलिस द्वारा जल-जगार महोत्सव में सुगम यातायात व पार्किंग व्यवस्था बनाने फारेस्ट वॉलिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण…..

Spread the love

यातायात जागरूकता अभियान के तहत भोपाल राव पवार शास० पॉलिटेक्निक कॉलेज रूद्री में यातायात पाठशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा दिनांक 05.10.24 एवं 06.10.24 को ग्राम गंगरेल में प्रस्तावित जल-जगार महोत्सव में सुगम सुरक्षित यातायात व पार्किंग व्यवस्था बनाने के लियें दिनांक 29.09.2024 को पुलिस कम्पोजिट बिल्डिंग रूद्री में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम मरादेव, गंगरेल के लगभग 45 फारेस्ट वॉलिंटियर्स को यातायात व पार्किंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि, जल-जगार महोत्सव के दौरान आगंतुको के वाहनों हेतु 05 पार्किंग स्थल बनाये है, जिसमें 01 व्ही.व्ही.
आई.पी.व्ही.आई.पी पार्किंग तथा शेष 04 पब्लिक पार्किंग है।

प्रत्येक पार्किंग में मोटर सायकल, कार, बस, पीकप, मेटाडोर, और अन्य वाहनों के लिये अलग-अलग स्थान चिन्हित रहेगा, चिन्हित स्थानों पर ही व्यवस्थित वाहनों को पार्क कराना है, साथ ही रूट की विस्तृत जानकारी देकर जल-जगार महोत्सव में सम्मिलित होने वाले अति विशिष्ट / विशिष्ट व्यक्तियों, गणमान्य नागरिकों एवं अन्य आगंतुको के साथ विनम्र व्यवहार करने, बताया गया।

इसी दरमियान मास्टर ट्रेनर सउनि सुरेश नेताम के द्वारा उपस्थित वॉलिटियर्स को यातायात को पारिभाषित कर तथा ब्लैकबोर्ड के माध्यम से यातायात चिह्नो, संकेतो एवं मार्किंग को चित्रित कर विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क पर चलने के दौरान पालन करने वाले अनिवार्य यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर चलते समय हमेशा बांये चले, झुंड में न चले, जब भी दो पहिया वाहन चलायें तो दो से अधिक सवारी न चले, वाहन चलाने के पूर्व हेलमेट जरूर पहने, ओवर स्पीड, शराब सेवन, मोबाईल फोन का उपयोग ना करे, रॉग साईड वाहन ना चलायें और वाहन का सम्पूर्ण दस्तावेज की छायाप्रति अवश्य रखे इसी के साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचायें या एम्बुलेश, पुलिस को सूचना देकर गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) होने का परिचय देने अपील की गई।

यातायात जागरूकता
अभियान के तहत दिनांक 30.09.2024 को भोपाल राव शास० पॉलिटेक्निक कालेज में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के इंडक्शन कार्यक्रम में पहुंचकर उनि खेमराज साहू के द्वारा उपस्थिति छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि सफर के दौरान कभी भी वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, अपने गंतव्य में पहुंचकर आराम से वार्तालाप करें, अतिआवश्यक होने पर मार्ग किनारे सुरक्षित स्थान देखकर वाहन खड़े करके ही वार्तालाप करें, ओवरस्पीड से वाहन नही चलाने, अनावश्यक ओवरटेकिंग नही करने, दोपहिया एवं चारपहिया वाहन में सफर के दौरान अनिवार्य रूप से सुरक्षा उपकरण हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने, रांग साईड वाहन नही चलाने आदि नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन स्वयं करने एवं परिजन को कराने तथा सफर के दौरान कोई भी सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिलने पर उनका यथासंभव मदद पहुंचाते हुए 108 एम्बुलेंश एवं 100 नंबर में काल कर अवगत कराते हुए मानवता का परिचय देने अपील की गई।

उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य जी.आर. साहू, विभागाध्यक्ष अमित मिश्रा, देबजानी चट्टोपध्याय, ईश्वर लाल देशमुख एवं कालेज व्याख्याता एवं स्टॉफ तथा यातायात से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, चा.आर. जीवन साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *