• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

यदि कोई अंजान व्यक्ति आपको काल मेसेज कर लुभावना ऑफर देता है या किसी सर्विस के ब्लॉक होने का भय दिखाता है किसी एक्सिस्टिंग सर्विस , ऑनलाइन खरीददारी या व्यक्तिगत जानकारी देकर आपको। विश्वास में लेता है तो सचेत हो जाइए आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है

डिजिटल दौर में आए दिन साइबर ठगी के नए नए तरीकों के बारे में हम सुनते है ,इन नए नए तरीकों से साइबर ठग लोगो को अपने जाल में फंसाते है ,

सर्विस ब्लॉक होने का भय दिखाकर

किसी भी प्रकार की सर्विस जो आप सर्विस प्रोवाइडर से ले रहे ,सीधे काल से या मेसेज से जिसने एक मोबाइल नंबर लिखा होता है ,सर्विस बंद हो जाने की जानकारी आपको भेजी जाती है ,की आपका सर्विस ब्लॉक हो गया है अगर सर्विंस कंटिन्यू करना है तो ऑन लाइन पैसे पे करना होगा

किसी एक्सिस्टिंग सर्विस की जानकारी देकर

आपने किसी भी प्रकार की सर्विस पूर्व में ले के रखा है ,कहीं बीमा कराया है ,कोई लोन के रखा है ,जिसके बदले आपने अपना बायोडाटा दिया है ,बैंक में आपने केवाईसी फॉर्म भरते समय अपना डेटा मोबाइल न, पेन कार्ड ,आधार कार्ड न, फोटो ग्राफ दिया है , आपको उसी सर्विस प्रोवाइडर के नाम से फर्जी काल आ सकता है ,ऐसे जगह से आपकी डेटा चोरी हो चुकी होती है। आपको फोन के माध्यम से आपकी पूरी जानकारी दी जा कर विश्वाश में लेकर आपसे ठगी की जाती है।

ऑन लाइन खरीददारी

आज ई कॉमर्स का जमाना है ,समय की बचत और पैसे बचाने के हम ऑन लाइन खरीददारी करते है ,जो समान ऑनलाइन हमे दिखाया जाता है ,उसकी डिलीवरी होती नही है ,कई बार डिलीवरी लेने के बाद पता चलता है की प्रोडक्ट की जगह ईट पत्थर भेजे जाते है।

क्या करें

सर्विस ब्लॉक होने संबंधी काल या मेसेज आने पर चेक करे वास्तव में सर्विस ब्लॉक हुई है अथवा नहीं ,सर्विस प्रोवाइडर से सीधे बात करें
इनको भय में आकर पेमेंट नही करें
आपको फोन से आपके बारे में अगर पूरी जानकारी दी जाकर कोई लुभावना ऑफर बताया जाए तो सतर्क हो जाए ,सीधे सर्विस प्रोवाइडर से मिले ,लालच ने आकर कोई पेमेंट न करें।
ऑन लाइन खरीददारी करते समय सतर्क रहे ,विश्वशनीय साइट से ही खरीददारी करें
सही समान की डिलीवरी नही होने की स्थिति में उपभोक्ता फोरम के पोर्टल में ऑनलाइन या व्यक्तिगत
की जा सकती है।

घटना होने पर क्या करें

साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में 1930 पर काल करे सेंट्रल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ,ww.cyber crime.gov.in पर रिपोर्ट करे।

सावधान रहे ,सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *