Denied LS poll ticket, BJP’s Sunil Soni to fight from Raipur City South……
रायपुर-दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में BJP ने सुनील सोनी को बनाया कैंडिडेट, जानें कौन.…..
CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा ने उतारा प्रत्याशी, पूर्व सांसद Sunil Soni को मिला टिकट…..
रायपुर दक्षिण से BJP ने घोषित किया प्रत्याशी; जानिए कौन हैं सुनील सोनी जिन्हें बनाया उम्मीदवार…..
Raipur South By Poll: BJP ने रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को दिया टिकट, मध्यप्रदेश के बुधनी से रमाकांत भार्गव को बनाया प्रत्याशी…..
रायपुर, 19 अक्टूबर 2024
अमृत टुडे / छत्तीसगढ़ की रायपुर साउथ सीट से उपचुनाव होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने 13 नवंबर की तारीख घोषित की है। वहीं, चुनाव तारीख घोषित होने के बाद ही प्रत्याशियों की तलाश की जा रही थी। कांग्रेस और बीजेपी ने उपयुक्त कैंडिडेट की तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार के दिन बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है पार्टी ने पूर्व सांसद सुनिल सोनी को मौका दिया है।
दरअसल, बीजेपी ने चुनाव तारीख की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट के नाम की घोषणा करने से पहले आंतरिक सर्वे कराया था जिसमें 6 नाम तय हुए थे। इन नामों से प्रत्याशी चुनने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की देर रात तक बैठक चली थी जिसमें तीन नाम तय किए गए थे। इस मीटिंग में सीएम साय के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, सरोज पांडेय और धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे।
ये तीन नाम हुए थे तय
हालांकि इन नामों को गुप्त रखा गया था। लेकिन नेताओं के बीच चर्चा थी कि टिकट मिलने की दौड़ में बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन कुमार जैन, रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी और रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव में से किसी एक नाम पर विचार किया जा सकता था। हालांकि आज जारी हुई लिस्ट में पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है।
इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुनील सोनी का नाम सामने आया है, जो पहले दो बार रायपुर के महापौर और एक बार सांसद रह चुके हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि और विनम्र व्यक्तित्व के कारण वे जनता में खासे लोकप्रिय हैं।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल का एक प्रमुख स्थान है, और लोग उम्मीद कर रहे थे कि उनके जैसा प्रतिबिंब इस बार के चुनाव में सामने आए। ऐसा प्रतीत होता है कि यह तलाश सुनील सोनी के रूप में पूरी हो चुकी है। जिस प्रकार बृजमोहन अग्रवाल विनम्र और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, उसी तरह सुनील सोनी भी अपनी विनम्रता और सहज व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध हैं।
दक्षिण विधानसभा के मतदाताओं को अब सुनील सोनी से बड़ी उम्मीदें हैं। उनकी कार्यप्रणाली और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में स्थापित किया है। जनता को भरोसा है कि सुनील सोनी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
विनम्र स्वभाव, पारदर्शिता, और सादगी ने सुनील सोनी को रायपुर के राजनीतिक परिदृश्य में एक विशेष स्थान दिलाया है। बृजमोहन की विरासत को आगे बढ़ाने की इस जिम्मेदारी के साथ, दक्षिण विधानसभा के लोग उन्हें एक सक्षम और योग्य नेता के रूप में देख रहे हैं।