• Sun. Dec 14th, 2025

युवाओं को बताया गया मतदान का महत्व, किया जागरूक…..

Spread the love

धमतरी, 28 जनवरी 2025

अमृत टुडे । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन सहित मतदान प्रक्रिया में सहभागिता के लिए जागरूक करना है।

इसके साथ ही नये मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। जिले में आज जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत स्थानीय हटकेशर स्थित गायत्री आयुष क्लिनिक में आमजनों सहित युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया और मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

गौरतलब है कि आज सुबह 7 से 9 बजे तक गायत्री आयुष क्लिनिक हटकेशर में “योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन“ विषय पर आमजनों विशेषकर बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क योगाभ्यास व प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जागव वोटर (जाबो) के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Leave a Reply