थाना राखी क्षेत्रांतर्गत स्थित 02 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी तीरथ सोना उर्फ गोल्डन गिरफ्तार
थाना राखी क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-27 स्थित 02 सूने मकानों का ताला तोड़कर दिया था चोरी की घटनाआंे को अंजाम।
आरोपी के कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात, 01 नग आईफोन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग पिं्रटर, 01 नग डी.एस.एल.आर. कैमरा, 01 ट्राईपैड, की-बोर्ड एवं कार्टेज किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,00,000/- रूपये।
आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 221/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस. एवं अपराध क्रमांक 180/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
रायपुर, 16 नवम्बर 2024
अमृत टुडे। विवरण -प्रार्थी थान सिंग ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नवा रायपुर सेक्टर 27 स्थित ब्लॉक नंबर 52 रूम नंबर 301 में परिवार सहित रहता है। प्रार्थी दिनांक 08.10.2024 को दोपहर में अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित अपने पैतृक गांव गया था। दिनांक 13.10.2024 को प्रार्थी के पडोसी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर प्रार्थी सपरिवार आकर देखा तो उसके घर के दरवाजे में लगे गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था तथा बेड के अंदर रखें सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा एच.पी.लेजर जेट को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 221/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार कोई अज्ञात चोर प्रार्थी अम्बिका प्रसाद बराल के राखी क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-27 स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें आईफोन, कैमरा, लैपटॉप, बेनटेक्स कंगन एवं स्मार्ट वॉच का केबल चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 180/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उईके, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी राखी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थीं। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर नकबजनी/चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर निवासी तीरथ सोना उर्फ गोल्डन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी तीरथ सोना उर्फ गोल्डन की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात, 01 नग आईफोन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग पिं्रटर, 01 नग डी.एस.एल.आर. कैमरा, 01 ट्राईपैड, कीबोर्ड एवं कार्टेज जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – तीरथ सोना उर्फ गोल्डन पिता कार्तिक सोना उम्र 27 साल निवासी ब्लॉक एच मकान नंबर 03 बी.एस.यू.पी. कालोनी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक अजीत ंिसंह थाना प्रभारी राखी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, जितेन्द्र भास्कर, राकेश सोनी, दिलीप जांगडे, गौरीशंकर साहू, धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण मौर्य थाना राखी से सउनि. छबि लाल ध्रुव एवं प्र.आर. भागीरथी बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।