रायपुर, 16 नवम्बर 2024
अमृत टुडे। छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंग भामरा एवं प्रदेशाध्यक्ष दलजीत सिंग चावला नें बताया की गुरुनानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में संगठन के द्वारा शिक्षा का लंगर जरुरतमंद सिक्ख परिवार के बच्चे व बच्चियों के शिक्षा के लिये सहायता आज से आरंभ की गई |
जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खालसा स्कूल गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पहुंचे और उन्होंने शिक्षा के लंगर का अवलोकन किया और संगठन के कार्यों की सराहना की |
हमारी संस्था के द्वारा जरुरतमंद छात्रों को स्कूल फीस, कापी-किताब, ड्रेस, बैंग व अन्य सामग्री निःशुल्क दी जायेगी ।, इसके अलावा छत्तीसगढ़ सिख संगठन के द्वारा गुरु नानक चौक चौक में दीप माला एवं आतिशबाजी का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारीगण हरपाल सिंह भामरा, दलजीत सिंह चावला, अरुण छाबड़ा, लवली अरोरा, बंटी गुरुदत्ता, रजिंदर सिंग होरा, गुरमीत सिंह टोनी, मोनू सलूजा, मनमीत सिंग, रंजीत अरोरा, रिंकू मक्कड़, गुरुभेज सिंग, गुरुचरण सिंग टांक, य़शवंत सिंग, काके मक्क़ड़, गोल्डी खनुजा आदि उपस्थित थे |