• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया
गरियाबंद के गांधी मैदान में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिले में 19 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का शिलान्यास
जनजाति सदस्यों एवं हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी

गरियाबंद , 16 नवम्बर 2024

अमृत टुडे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन गरियाबंद के गांधी मैदान में किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर देश की जनता को संबोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री का सम्बोधन देखा-सुना। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा आज भी हमारे समाज में एक आस्था के प्रतीक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 रूपये का चांदी का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। साथ ही 6 हजार 640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। गरियाबंद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 19 करोड़ 86 लाख रूपये से अधिक के 6 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों सहित कलेक्टर, एसपी एवं  जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंच से हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर स्टॉलों में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का भी शुभारंभ किया गया। साथ ही हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, सीईओ रीता यादव, सहायक आयुक्त नवीन भगत, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष गरियाबंद लालीमा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष मैनपुर नुरमति मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, फिरतुराम कंवर, वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, अनिल चन्द्राकर सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
 


जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरू खुशवंत साहेब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी लोगों को आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में एकत्रित हुए हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की महान परंपराओं, संस्कृति, और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल एवं जमीन का असली संरक्षक जनजाति समाज है। यह समाज पर्यावरण एवं मानव संस्कृति के रक्षा के लिए हमेशा से काम करते आये है। इसमें भगवान बिरसामुंडा का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। भगवान बिरसा मुंडा, हमारे गौरवशाली इतिहास के उस नायक का नाम है, जिन्होंने न केवल अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता के संघर्ष में एक नई दिशा दी। उनके संघर्ष, उनकी वीरता, और उनकी अटूट संकल्पशक्ति ने हमें यह सिखाया कि यदि हमारा संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी कठिनाई हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने जल, जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और आदिवासी समाज के लिए एक नई जागरूकता का संदेश दिया। इसी दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से जनजाति समाज को लाभान्वित किया जा रहा है।


 
19 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास – जनजातीय गौरव दिवस  के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब, रोहित साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत 19 करोड़ 86 लाख 84 हजार रुपए के 6 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें विकासखंड फिंगेश्वर एवं छुरा अंतर्गत 12 करोड़ 49 लाख रुपए लागत के 22.60 किमी के 16 सडक निर्माण कार्य, मैनपुर के ग्राम-धवलपुर व जिडार में 5 करोड़ 50 लाख रुपए लागत के छात्रावास निर्माण कार्य, वि.ख. गरियाबंद एवं मैनपुर में 1 करोड़ 5 लाख 21 हजार रुपए लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य, विख गरियाबंद एवं छुरा में 10 लाख रुपए लागत के वनधन विकास केंन्द्र निर्माण कार्य, मैनपुर के ग्राम-चितकीमुडा एवं ग्रा.प. – बोईरगाव में राज्य आयोजना मद अंतर्गत 62 लाख रुपए के लागत के बहु उद्द्देश्यीय केन्द्र निर्माण कार्य, मैनपुर के ग्राम- कुरूभाठा में अधोसंरचना विकास मद भुजिया विकास अभिकरण अंतर्गत 10 लाख रुपए के लागत के भुजिया सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल है।

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष सिर्फ सामाजिक और आर्थिक शोषण के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह अपनी संस्कृति, अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए एक महान क्रांति थी। उनकी विरासत हमें सिखाती है कि अपनी जड़ों से जुड़कर, आत्म-सम्मान के साथ आगे बढ़ना ही सच्ची प्रगति है। विधायक साहू ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री मोदी के मंशानुरूप जनजाति समाज के उत्थान के लिए आश्रम, छात्रावास, आवास, सड़क, बिजली एवं पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुंजियां सदस्यों को भी प्राथमिकता से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री जनजाति समुदाय से है जिससे हमें गर्व का एहसास होता है।


इस अवसर पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि गरियाबंद जिले में 5 ब्लॉक है जिसमें से तीन आदिवासी ब्लॉक हैं। जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना चल रहा है, जिले में लगभग 29 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी है। जिले में केन्द्र घोषित विशेष पिछड़ी जनजाति के रूप में कमार जनजाति और राज्य शासन से घोषित भुंजिया जनजाति निवासरत है। जिले में जनजाति समाज के लगभग 17000 जनसंख्या है। इनमें लगभग 4740 कमार परिवार हमारे जिले में निवास करते हैं। इसके अलावा भुजिया के लगभग 1600 परिवार हमारे जिले में निवास करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार पीएम जनमन कार्यक्रम हमारे जिले में भी चल रहा है। जिसके तहत हमने जितने भी कमार बस्तियां है उसमें शासन की विभिन्न योजनाओं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड किसान सम्मान निधि, वन पट्टा, राशन कार्ड एवं पीएम आवास जैसी योजनाओं का सेचुरेट करने का प्रयास किया है। जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनको योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न 37 प्रकार की योजनाओं में सैचुरेट करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अभी सभी जगह सर्वे हुआ है सर्वे के बाद सभी जगह अभी कैंप लगाकर उनका सैचुरेट करने का काम किया जाएगा। पीएम जन मन के तहत जिले में लगभग 35 सड़के पहले सैंक्शन हुई है, चार छात्रावास, लगभग 9 आंगनबाड़ी केंद्र सैंक्शन किया गया है। दो वन धन केंद्र, 5 मल्टीपर्पज केंद्र आदि सैंक्शन हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *