वर्तमान समय में महिलाओं कि आत्मरक्षा जरूरी _ हर्षा साहू
रायपुर, 18 नवंबर 2024
अमृत टुडे । दुर्गा महाविद्यालय की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी एवं वीमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत वर्तमान समय में महिलाओं की आत्मरक्षा जरूरी है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू ने आत्मरक्षा के गुर विद्यार्थियों को बताएं ।

कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल के द्वारा हर्षा साहू को शाल श्रीफल भेंट कर अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अपनी आत्मरक्षा के लिए जागरूक रहने की सलाह दी । आज का यह आयोजन महिला सुरक्षा वी सशक्तिकरण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हर्षा साहू है ।

महिला जब सशक्त होगी जब वह सुरक्षित होगी और वह सुरक्षित तब होगी जब उसे मदद के लिए दूसरों की जरूरत ना पड़े उसमें आत्मविश्वास होना चाहिए कि वह विषम परिस्थितियों से अपने आप को कैसे बचाएगी । यहां की छात्राओं के साथ उन्हें आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीक का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया और कहा कि मैं अपेक्षा करती हूं कि आप अपनी सुरक्षा के लिए डर पर जीत हासिल करें ।

समिति की अध्यक्ष डॉ दीपाली शर्मा ने अपने अध्यक्ष के उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर चर्चा की कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गणेश शंकर पांडे तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर दिव्या शुक्ला ने दिया ।

कार्यक्रम में सुष्मिता सेन मैडम सुनीता चंसोरिया डॉ प्रगति दुबे दिव्या शुक्ला दिनेश तिवारी डॉ विजय चौबे योगिता लोणारे सुखप्रीत दीपा यादव पूर्णिमा शाह मैडम एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
