रायपुर, 26 नवम्बर 2024
अमृत टुडे। दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंजूलता राठौर, इंस्पेक्टर महिला थाना रायपुर की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मंजूलता राठौर ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की वे अपनी हर समस्या भी के अपने माता-पिता और अपने विश्वासपातर लोगों को शेयर करना चाहिए जो भी परेशानी हो उन्हें अपने निकटतम महिला पुलिस थाना में आकर संपर्क करें। जब तक महिला सशक्त नहीं होगी तब तक कानून उसकी रक्षा करने में आगे कैसे आ पाएगा ।महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए अपनी शक्ति को पहचानना होगा।
सशक्त भारत की सशक्त नारी वही होगी जो अपनी हर समस्याओं का समाधान करें और दूसरों को सहयोग प्रदान करें। शिक्षा ही वह एक ऐसा अस्त्र है जो महिला को अबला से सबला बनाती है । इस अवसर पर मधुलता राठौर मैडम ने कुछ हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए जैसे 109, 100, 181, और 112. इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से डॉक्टर दीपाली शर्मा, डॉक्टर योगिता लोणारे, डॉक्टर सुष्मिता सेन उपस्थित उपस्थित रहे।