• Tue. Nov 26th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

रायपुर : चेम्बर भवन में आयकर कार्यशाला संपन्न…..

ByPreeti Joshi

Nov 26, 2024 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, #कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, #न्यूजछत्तीसगढ़, #प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, #मनमोहन अग्रवाल, #महामंत्री अजय भसीन, #राम मंधान, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #विक्रम सिंहदेव, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

कार्यशाला में आयकर नियमों में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

रायपुर, 26 नवम्बर 2024

अमृत टुडे। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार, दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को शाम 4.00 बजे चेम्बर कार्यालय, चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आयकर नियमों में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं एडवांस टैक्स(अग्रिम कर) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण, विशिष्ट अतिथि- प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस.हेड़ाऊ, संयुक्त आयकर आयुक्त बीरेन्द्र कमार जी एवं आयकर अधिकारी जितेन्द्र कुमार, राहुल पटेल एवं अमरेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने आयकर कार्यशाला मंे उपस्थित आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त, प्रधान आयकर आयुक्त, संयुक्त आयकर आयुक्त एवं आयकर अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पारवानी नेे उपस्थित सदस्यों को बताया कि आज की कार्यशाला में आयकर नियम में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 तथा एडवंास टैक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी व्यापारीगण बहुत ही जागरूक हैं एवं शासन के राजस्व को बढ़ाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। आप छत्तीसगढ़ को देश का नंबर-1 राज्य के रूप में देखना चाहते हैं तो आयकर का भुगतान पूरी ईमानदारी से करें जिससे कि प्रदेश एवं देश का विकास हो। यदि आयकर संबंधी आपकी कोई भी समस्या हो या सुझाव हो तो हमारे कार्यालय में लिखित में देकर शंका समाधान कर सकते हैं।

प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप हेड़ाऊ ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ मंे 7500 अपीलें लंबित हैं। पिछली स्कीम 2020 में इस स्कीम को अच्छा प्रतिसाद मिला था। आप सभी इस स्कीम का लाभ उठायें।

संयुक्त आयकर आयुक्त बीरेन्द्र कुमार ने विवाद एवं विश्वास 2024 स्कीम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिन करदाताओं की अपील 22 जुलाई 2024 से लंबित हैं वे इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं, इस स्कीम में ब्याज एवं पेनाल्टी पूर्ण रूप से माफ है। इसमें सर्च से संबंधित अपील शामिल नहीं किये गये हैं। इसे 31 दिसम्बर 2024 तक फार्म-1 फाइल कर आनलाइन जमा किया जा सकता है। यह फार्म प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

अमरेश कुमार आयकर अधिकारी ने आयकर के नियमों में परिवर्तन के बारे में विस्तृत देते हुए कर की दरों में जो परिवर्तन की जानकारी दी एवं बताया कि टीडीएस की दरों में कमी की गई है जैसे कि कमीशन में 5 प्रतिशत टीडीएस को अब 1 अक्टूबर 2024 से 2 प्रतिशत किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं पदाधिकारीगण, चेम्बर के टेक्नीकल टीम के सदस्य सीए मुकेश मोटवानी, सीए साक्षीगोपाल अग्रवाल, सीए मोहित रामानी एवं विभिन्न एसोसियेशनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *