नारायणपुर, 03 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ किया गया है। इस योजना के तहत् चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके।
जिला नारायणपुर अंतर्गत निवासरत गायत्री पांडे, पति शिव कुमार पाण्डे वार्ड क्रमांक 7 बखरूपारा विगत कई वर्षों से पाईल्स नामक बिमारी से पीडित थी। जिला चिकित्सालय नारायणपुर में प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच परीक्षण के उपरात कैंसर के लक्षण दिखने के कारण चिकित्सकों की सलाह से बालको मेडिकल सेंटर पर उपचार कराने हेतु माह अप्रेल 2024 में गये एवं 12 अप्रैल 2024 को बालको मेडिकल सेंटर में उपचार हेतु मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् गायत्री पांडे के उपचार हेतु 02 लाख 09 हजार 300 रूपये सीधे तौर से बालको मेडिकल सेंटर को स्वीकृति प्रदाय करते हुये हितग्राही का निःशुल्क उपचार किया गया है। गायत्री पांडे कैपेसिटाबाइन नामक बिमारी से पीड़ित थी। कैपेसिटाबाइन को रेडियोथेरेपी के साथ दिया गया। वर्तमान में लाभार्थी स्वस्थ्य होकर अपने निवास स्थल नारायणपुर में चिकित्सकों के द्वारा प्रदाय औषधी लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रही है।