• Wed. Dec 4th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

दो आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेन शराब शोले ब्राड मात्रा 5.940 बल्क लीटर कीमती 2970 रूपये एवं 17 पौवा अंग्रेजी शराब मात्रा 3.060 बल्क लीटर कीमती 2040 रूपये जुमला 50 पौवा शराब मात्रा 9.00 बल्क लीटर कीमती 5010 किया गया जप्त।

आरोपी रवि वर्मा आदतन अपराधी है, पूर्व में भी आबकारी एक्ट में चालान किया जा चुका है।

आगे भी असमाजिक तत्वों, अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

राजनांदगांव 03.12.2024

नाम पता आरोपियान- 01. रवि वर्मा पिता स्व संतराम वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन राहुल नगर वार्ड नं. 32 लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ ग) 02. अशीष बघेल पिता दिलीप बघेल उम्र 23 साल साकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आवास संतोषी नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ ग )

पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.12.2024 को मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल रवि वर्मा का घर राहुल नगर लखोली राजनांदगांव में घेराबंदी कर आरोपी अशीष बघेल पिता दिलीप बघेल उम्र 23 साल साकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आवास संतोषी नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेन शराब शोले ब्राण्ड मात्रा 5.940 बल्क लीटर कीमती 2970 रूपये एवं 9 पौवा गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब मात्रा 1.620 बल्क लीटर कीमती 1080 रूपये तथा 8 पौवा सी जी  ब्राण्ड अंग्रेजी व्हीस्की मात्रा 1.440 बल्क लीटर कीमती 960 रूपये जुमला 50 पौवा शराब मात्रा 9.00 बल्क लीटर कीमती 5010 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अप0क्र0 740/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही कर हिरासत मे लिया गया।

प्रकरण मे मुख्य आरोपी रवि वर्मा पिता स्व0 संतराम वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन राहुल नगर वार्ड नं. 32 लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) पुलिस को देखकर भाग गया था, जिसे आज दिनांक 03.12.2024 को पतासाजी व घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरापियों को न्यायिक अभिरक्षा पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जल दाखिल किया गया। आरोपी रवि वर्मा आदतन आरोपी है,

पूर्व में भी आबकारी एक्ट के मामलें में चालान किया जा चुका है। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ, प्र0आर0 जी0 सिरील कुमार, मिलन साहू, आरक्षक रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा, प्रख्यात जैन एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *