• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 5 दिसंबर 2024

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा केन्द्रीय कार्यालय से जारी मिशन मिलेनियम के तहत छत्तीसगढ़ की ओर से रायपुर से भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता  हेमल शाह को जापान में कॉन्फ्रेन्स दौरे हेतु भेजा गया ।

वहाँ जापान की राजधानी टोक्यो में होटल आपा इंटरनेशनल सम्मेलन में भारतीय जीवन बीमा निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर जगन्नाथजी के द्वारा  हेमल शाह को सम्मानित किया गया ।

पूर्व में  हेमल शाह अपने ब्रांच से पॉलिसी मानक में प्रथम स्थान पर रहीं है एवं लगातार 14 वर्ष से अमेरिका की एम.डी.आर.टी. एवं डबल एम.डी.आर.टी. सदस्यता प्राप्त कर चुकी है एवं लगातार क्लब सदस्यता हासिल करते हुये वर्तमान में उच्चतम गैलेक्सी क्लब की सदस्या है।

अपने 5000 से अधिक ग्राहकों को सतत् सर्वोत्त्म सेवाएँ प्रदान करते हुये संपूर्ण रायपुर मंडल में उन्होनें अपनी एक अलग छबि बनायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *