• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर,06 दिसंबर 2024

क्या होता है मनी म्यूल

एक उस व्यक्ति को कहते है जिसके बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलेट, या अन्य वित्तीय माध्यमों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम या अवैध धन को को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में करते हैं।

मनी म्यूल के काम करने का तरीका

साइबर अपराधी गैरकानूनी तरीकों से प्राप्त पैसे प्राप्त करते हैं।
ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए उनको बैंक खाते या वॉलेट की जरूरत पड़ती है,इसके लिए ठग मनी म्यूल बनाते है ,किसी व्यक्ति को,पैसा नौकरी, इनाम, या निवेश का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं।
मनी म्यूल अवैध धन को अपने खाते से किसी और खाते में भेजता है, जिससे अपराधियों की पहचान छिपी रहे।
आसान और जल्दी पैसा कमाने का लालच व साइबर अपराधियो के प्लान को नही समझ पाने के कारण लोग मनी म्यूल बन जाते है।
कई बार साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को पता ही नही चल पाता की वह मनि म्यूल बन चुका है।
आपके खाते को उपयोग के बदले बड़ी रकम के रूप में सर्विस चार्ज का ऑफर

कानूनी कार्यवाही

अगर आप मनी म्यूल हो बेनिफिशियरी खाते के रूप में आप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग सकते हैं।
बैंक खाते और संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है।
जेल या जुर्माना लगाया जा सकता है, भले ही वह व्यक्ति अनजाने में शामिल हुआ हो।
धारा 3(5) बीएनएस के तहत मनि म्युल भी उस अपराध के लिए उतना ही जिम्मेदार होगा जितना की मुख्य अपराधी

बचने के उपाय

अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें।
अपने बैंक खाते और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें।
यदि आपके खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित बैंक या पुलिस को सूचित करें।

मनी म्यूल बनना एक गंभीर अपराध है, अगर आप अपने खाते को सर्विस चार्ज के बदले बेचते हो ,उपयोग करने देते हो , आप इसे जानबूझकर करें या अनजाने में, कभी कभी साइबर ठगी के मामले में ठग आपको लाभ पहुंचाने के लिए ठगी की रकम किसी अन्य खाते से छल पूर्वक आपके खाते में ट्रांसफर कर देते है , आपको लगता है की आपने किसी स्कीम के तहत इनाम या निवेश में मुनाफा या अन्य वजह से आपके खाते में पैसा आया है लेकिन रकम विवादित हो सकता है जिससे आपका खाता फ्रीज भी हो सकता है ।

कहीं आप मानी म्यूल तो नही बन रहे ,या आपके खाते का गलत इस्तेमाल तो नही हो रहा है। अगर ऐसा है तो ,घबराए नही घटना की रिपोर्ट करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *