• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)द्वारा सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया

जबलपुर, 08 दिसंबर 2024

आदेश के परिपालन में दिनॉक 7-12-24 समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्र के स्कूल/कालेजों/संस्थानों में सायबर जागरूकता सेमिनार के कार्यक्रमं आयेजित कर बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों के बारे जागरूक करते हुये फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो वीडियो भेजने, धमकी देने, परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी थाने पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया गया।

साथ ही छात्र/छात्राओं को सायबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/पुलिस ऑफिसर बनकर, यू ट्यूब वाले, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है ।

इसके साथ ही सोशल मीडिया तथा यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियांे के बारे में समझाया गया।

साथ ही बताया गया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें। झूठे प्रलोभन से बचें, यदि साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *