धमतरी 09 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे । कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के 4 मृतकों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
धमतरी तहसील के ग्राम भोथली के अगेश्वर साहू की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी ईश्वरी साहू को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह धमतरी के ग्राम पीपरछेड़ी की ओमलता यादव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता मिथलेश यादव, मगरलोड तहसील के ग्राम हरदी की मयूरी की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके पिता राजेन्द्र कुमार और नगरी तहसील के ग्राम हिन्छापुर के युवराज नागे की मृत्यु पानी में डूबने की वजह से होने पर उनके पिता संतोष कुमार नागे को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।