रायपुर, 14 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। श्रोती रीजनल डायरेक्टर एमपी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं पंडित रविशंकर शुक्ल के समन्वयक डॉक्टर गजपाल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के धमतरी गरियाबंद महासमुंद एवं रायपुर जिले से 8 स्वयं सेवक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली उत्तर प्रदेश में 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व दुर्गा महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने किया |
मध्य प्रदेश से कार्यक्रम अधिकारी नोवेंद्र सिंह रावत ने 10 स्वयं सेवक के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख रहे शिविर में देश के 12 राज्यों यूपी उत्तराखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ कर्नाटक उड़ीसा दिल्ली हरियाणा राजस्थान पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड के 28 विश्वविद्यालय और 65 महाविद्यालय के 200 स्वयंसेवकों एवं 12 कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया |
7 दिवसीय शिविर में योग बौद्धिक सत्र परंपरागत खेलकूद विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ अनेकता में एकता का परिचय देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |
प्रतियोगिता में पोस्टर प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम से भूमि एवं गिरिराज प्रथम रहे वाद विवाद में मध्य प्रदेश से आयुष पुरस्कृत हुए सामूहिक गीत में छत्तीसगढ़ की टीम पुरस्कृत हुई भारतीय वन्य जीवन संस्थान व नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित क्विज कंपटीशन में छत्तीसगढ़ की रुक्मणी एवं योगेश पुरस्कृत हुए शिविर में रीजनल डायरेक्टर समरदीप सक्सेना राज्य संपर्क अधिकारी प्रोफेसर मंजू सिंह समन्वयक प्रोफेसर सोमपाल सिंह सर राहुल परिहार नोवेंद्र सिंह रावत सुनीता चंसोरिया डॉक्टर शारदा गौतम सुनील सर कोर टीम से रजत गौतम पंकज आलोक शशांक आदि उपस्थित रहे