कला संस्कृति की विविध रंगों से सजा रहा मड़ई – 2024 का तीसरा दिन
लोक गीतों, लोक नृत्यों एवं लघु नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया
रायपुर, 22 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित इस चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 का 22 दिवसम्बर को समापन होगा। समापन समारोह 22 दिवसम्बर अपरान्ह 04 बजे कृषक सभागार में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 के तीसरे दिन आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के विभिन्न सभागृहों एवं प्रेक्षागृहों में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
लोक एवं आदिवासी नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा विविध लोक नृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया गया। पंथी, कर्मा, अबूझमाड़िया, मुरिया आदि विभिन्न लोक नृत्यों पर विद्यार्थी देर शाम तक झूमते रहे। मांदर की थाप पर थिरकते कदमों की लय-ताल ने दर्शकों के बीच उत्साह और उमंग का जूनून पैदा कर दिया। इस तरह मड़ई 2024 का तीसरा दिन जोश और आनंद से भरपूर रहा।