अपराध क्रमांक 562/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट
नाम आरोपीः- नोहर वर्मा उर्फ निक्कू पिता देवचरण वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास चंगोराभाठा थाना डीडी नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ ।
रायपुर 22 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे अपराधो एवं नशे के कारोबारी पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा जैसे मादक पदार्थ को बिक्री करने के लिए रखे आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 22.12.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खो खो तालाब पार रामायण नगर में एक लड़का उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष,इकहरा बदन, काला हरा चेक फूल बांह कमीज, काला फूल पेंट पहना हुआ है जो अपने पास नीले रंग के बोरी में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने के लिए खड़ा है। कि सुचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सुचना देकर गवाहो एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू घटना स्थल पर पहूंचा
जहां मुखबिर द्वारा बताए व्यक्ति खड़ा था आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किए किंतु पुलिस के तत्परता से भागने में असफल रहे। तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ कुल 05 किलो 700 ग्राम कीमती 57,000 रुपए रखा पाया गया। आरोपी को विधिवत दिनांक 22.12.2024 गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।