धमतरी 23 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे । सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान में आज विकासखण्ड कुरूद स्थित कृषि उपज मंडी कुरूद में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
ग्राम भुसरेंगा की लीला ध्रुव ने बताया कि वह स्नातकोत्तर शिक्षित गृहणी हैं और उनके पति मनरेगा में टीए के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही सास-ससुर और बच्चों सहित उनका भरापूरा संयुक्त परिवार है।
लीला ध्रुव को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रूपये प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग वे अपनी 7 साल की बेटी कुमारी ओजस्वी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाई हैं, वहीं शेष राशि का उपयोग बेटी की पढ़ाई के लिए कर रहीं हैं।
ध्रुव मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहतीं हैं कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने हम महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये देने महतारी वंदन योजना की शुरूआत की है, इसकी मदद से हम महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुईं हैं। इन पैसों का उपयोग हमारी जैसी महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा, घर के खर्च और अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए बेफिक्र होकर कर रहीं हैं।