रायपुर, 23 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। सालासर ग्रीन सरोना में सालासर प्रीमियर लीग का आरंभ हो गया है, जिसमें पहला मैच अवेंजर वर्सेस ब्लू आईज बॉयज के बीच में हुआ, 10 ओवरों का मैच में ब्लू आईज बॉयस ने 30 रन का स्कोर ही बना पाई जिसके विरुद्ध अवेंजर ने चार ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया |
वैभव शुक्ला ने नॉट आउट होते हुए 30 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे, दूसरे मैच में सुपर किंग्स इलेवन ने 105 रन का लक्ष्य डेयरडेविल टीम को दिया डेयरडेविल ने 105 रन का लक्ष्य अंतिम बॉल में पूरा किया,
रतन सिंह भामरा ने 53 रन बनाए और आखिरी गेंद पर छक्का मार कर अपनी टीम डेयरडेविल को जीत दिलाई |
जिसमे सोभित अग्रवाल ने 26 रन बनाए, सालासर ग्रीन्स प्रीमियर लीग का आयोजन सालासर जेंट्स क्लब के द्वारा हो रहा है जिसमें राकेश कोटेश्वर, हरपाल सिंह भामरा, शशांक साहू, महेश सिंह ठाकुर, अफसर हुसैन,सौविक पॉल, मयंक यादव आदि आयोजन करा रहे हैं ।