साहेबजादों की अमर गाथा छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठक्रम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाए जाने का छत्तीसगढ़ सिख समाज ने किया स्वागत : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
भोपाल, 28 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। सिख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदानी की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के फैसले का छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने किया स्वागत – मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार |
वीर बाल दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर छोटे साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदानी की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई जाएगी |
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस घोषणा से कार्यक्रम स्थल का पूरा हाल जो बोले सो निहाल सत अकाल के नारों से गूंज उठा |
कार्यक्रम में उपस्थित सिख समाज एवं अन्य समाज के सभी लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत किया |
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा की गई इस घोषणा की छत्तीसगढ़ सिख समाज ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है|
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सरवंश बलिदान के प्रति संवेदना स्वरूप चार साहेबजादों के बलिदान को याद करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की और उनका बलिदान देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सामने लाकर बलिदानियों के प्रति अपने स्नेह का प्रमाण देकर सिक्ख समाज के गुरुओं का हिंदू धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान को पूर्ण सम्मान दिया |
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वीर बाल दिवस के दिन साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान का इतिहास छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में शामिल कर छत्तीसगढ़ को देश का पहला ऐसा प्रदेश बनाकर सिख समाज सहित देश को गौरवान्वित किया है |
उनकी इस घोषणा से छत्तीसगढ़ सिख समाज में भी हर्ष व्याप्त है और शीघ्र ही सिख समाज द्वारा उनकी इस घोषणा के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उनका सम्मान किया जाएगा |