• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

आरंग,

आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत नवागांव (खु.) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरंग विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, गुरु खुशवंत साहेब जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि भुनेश्वर यदु ने की।

इस अवसर पर यादव ठेठवार समाज सामुदायिक भवन, अहाता निर्माण, मुस्लिम समाज रंगमंच, आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सामुदायिक भवन, मॉडल स्कूल, मिडिल स्कूल, देवरहा तालाब पर शेड निर्माण, महामाया मैदान समतलीकरण, पीडीएस भवन निर्माण, मुक्ति धाम शेड निर्माण, बाजार चौक में शेड निर्माण, सामुदायिक भवन एवं महामाया चौक सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष टेश्वन बघेल, गोपाल वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य माखन लाल कुर्रे, जनपद सदस्य हृदय लाल जांगड़े,देवराज जांगड़े उपसरपंच भवानी शंकर रात्रे, रोजगार सहायक सतीश यादव, सचिव हेमलाल गेन्द्रे,,बलराम सोनवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति और सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों को लेकर ग्रामवासियों में खुशी और उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *