ऐसी व्यवस्था देने वाला रायपुर नगर निगम छत्तीसगढ़ का पहला नगरीय निकाय
रायपुर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अमलीडीह में आत्मनिर्भर बनाने 30 हितग्राहियों को निःषुल्क टेक्सटाईल प्रषिक्षण प्रारंभ
रायपुर,
अमृत टुडे। नगर पालिक निगम रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य का पहला ऐसा नगरीय निकाय आज बन गया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके आवासो के रहवासी हितग्राहियों को जीवन में स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरी तरह निःषुल्क टेक्सटाईल प्रषिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है।
वर्तमान में अमलीडीह के प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में रहवासी 30 हितग्राहियों के साथ निःषुल्क प्रषिक्षण देने एक बैच प्रारंभ की गई है। शीघ्र ही इसका विस्तार कर 30-30 हितग्राहियों की 2 बैच प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के रहवासी हितग्राहियों के लिये निःषुल्क प्रषिक्षण प्रारंभ कर दी जायेगी।
एक वर्ष तक हितग्राहियों को निःषुल्क टेक्सटाईल प्रषिक्षण दिया जायेगा। जानकारी दी गई है कि इसमें शत प्रतिषत प्लेसमेंट की व्यवस्था है।
जानकारी के अनुसार टेक्सटाईल प्रषिक्षण हेतु लगभग 70 से 80 हजार रू. का व्यय आता है एवं इसमें मैकेनिकल प्रषिक्षण हेतु प्रयुक्त की जाने वाली मषीन 40 से 50 हजार रू. तक की आती है।
नगर निगम रायपुर द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मागदर्षन में राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंषा अनुसार रायपुर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देष पर अमलीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में पूरी तरह निःषुल्क टेक्सटाईल प्रषिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है। इससे हितग्राहियों के जीवन में आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन आयेगा।
आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अमलीडीह के प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में पहुंचकर वहां हितग्राहियों के उपयोग एवं सुविधा हेतु नवनिर्मित 18 लाख की लागत से नये सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, नगर निगम के पूर्व पार्षद लीलाधर चंद्राकर, पूर्व पार्षद संध्या नानू ठाकुर, जोन 10 जोन कमिष्नर राकेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता दिनेष सिन्हा, निगम की सोषल डेव्हलपमेंट आफिसर डाॅ. संगीता ठाकुर सहित जोन 10 के अधिकारियों अमलीडीह योजना के हितग्राहियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य करते हुए नगर निगम रायपुर की ओर से नागरिको को शानदार सौगात दी है।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अमलीडीह में हितग्राहियों के लिये निःषुल्क टेक्सटाईल प्रषिक्षण केन्द्र उन्हें जीवन में आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम रायपुर की समाज हितकारी कार्यप्रणाली को सराहा है।