• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर,

अमृत टुडे। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 10 के तहत क्षेत्र में कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के तहत लगभग डेढ एकड क्षेत्र में अविवा ग्रीन सिटी के पीछे डूंडा में अवैध मुरम रोड बनाकर की गई अवैध प्लाटिंग पर थ्रीडी से अवैध मुरम रोड काटकर एवं आवागमन कठिन बनाकर रोक लगायी गयी ।

इसी प्रकार जोन 10 के वार्ड 54 के तहत कमल विहार गेट के पास मुख्य मार्ग डूंडा में लगभग डेढ एकड निजी भूमि क्षेत्र में अवैध मुरम रोड बनाकर की गई अवैध प्लाटिंग पर थ्रीडी से अवैध मुरम रोड तत्काल काटकर और आवागमन कठिन बनाकर रोक लगायी गयी । उक्त अभियान नगर निगम जोन 10 के जोन कमिष्नर राकेष शर्मा के निर्देष पर जोन नगर निवेष उपअभियंता रविप्रभात साहू की उपस्थिति में चलाया गया।

इसी प्रकार आज नगर निगम जोन 9 ने 4 भिन्न स्थानों पर अतिक्रमणों को हटाने की अभियान चलाकर कार्यवाही जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन देने की । जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय के निर्देष पर जोन 9 नगर निवेष विभाग की टीम ने मोवा ओव्हर ब्रिज के नीचे आज 3 अतिक्रमण हटाये। लगभग 3 – 4 दिन पहले जोन की टीम ने वहां लगभग 42 अतिक्रमण हटाये थे। अतिक्रमण हटाकर मोवा ओव्हर ब्रिज के नीचे के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

दुबे कालोनी मोवा मुख्य मार्ग में निगम जोन 9 नगर निवेष विभाग ने अवैध विज्ञापन बोर्ड ठेले टपरियां हटाने अभियान चलाकर कार्यवाही की। जोन 9 के तहत शंकरनगर मुख्य मार्ग, कांग्रेस भवन के समीप अवैध ठेले हटाने कार्यवाही की गई। तेलीबांधा एक्सपे्रस वे ब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाने सहित मैक इन इंडिया चैक तेलीबांधा कृष्ण कुंज के समीप शासकीय नजूल भूमि पर लगभग 15 गुना 45 वर्गफीट क्षेत्र में अवैध कब्जा जमाकर फुटपाथ पर शेड बनाकर लगायी गयी अवैध कपडा दुकान हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।

रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार राजधानी शहर में जनहित में जनसुविधा हेतु आमजनों को सुगम आवागमन देने अतिक्रमण हटाने अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *