• Mon. Apr 21st, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग मेडिकल स्टोर का किया औचक निरीक्षण

एनआरएक्स मेडिसिन के वितरण तथा रखरखाव से संबंधित की गई चेकिंग

रजिस्टर मेडिकल प्रेक्टिशनर के प्रिस्किप्शन पर ही दवाईयों देने हेतु कहा गया

नशे के आदि नशेडियों को किसी भी हालत में नशीली दवाईयों न दें

सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को अपने दुकान के सामने सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु कहा गया जिससे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके

राजनांदगांव ,9 जनवरी 2025

अमृत टुडे। दिनांक 08.01.2025 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर मेडिकल स्टोर्स में नशीले दवाओं के अवैध विक्रय में नियत्रंण के लिये तथा मेडिकल स्टोर्स में एनआरएक्स मेडिसिन के वितरण तथा रखरखाव से संबंधित चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अस्सिटेंट ड्रग्स कंट्रोलर संजय झंडेकार, ड्रग्स इंसपेक्टर विष्णु साहू द्वारा संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न मेडिकलों में एनआरएक्स मेडिसिन के वितरण तथा रखरखाव से संबंधित चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान मेडिकल संचालकों को रजिस्टर मेडिकल प्रेक्टिशनर के प्रिस्किप्शन पर ही दवाईयों को दें।

आवक एवं जावक को स्पष्ट रूप में रखे, खपत के हिसाब से ही नशीली दवाई का संधारण करें। अत्याधिक मात्रा में दवाई न रखें।

अपने दुकान में काम करने वाले सारे कर्मचारियों को नशीली दवाईयों एवं एनडीपीएस एक्ट की जानकारी साझा करने व नशे के आदि नशेडियों को किसी भी हालत में नशीली दवाईयों न दें।

नबालिक को नशीली दवाईयों की बिक्री न करें। सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को अपने दुकान के सामने सीसीटीव्ही लगाने हेतु कहा गया जिससे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके।

संदेहस्पद लोगों द्वारा नशे की दवाईयों मांगने पर उनका मोबाईल नंबर मांग कर अवश्य रखें और पुलिस को इसकी सूचना देने हेतु कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close