धमतरी 09 जनवरी 2025
अमृत टुडे। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024-25 के तहत रिटर्निंग अधिकारी पंचायत के सहयोग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) नम्रता गांधी ने ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
जनपद पंचायत धमतरी के तहत ग्राम पंचायत भवन मुजगहन, डोमा, देमार, संबलपुर, पुरी, दोनर, छाती, खरेंगा, भोयना, रूद्री और मोंगरागहन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद के ग्राम पंचायत कोर्रा, रामपुर, बगौद, सिहाद, सेमरा बी, जीजामगांव, चटौद, मरौद, सिर्री, नारी, कुहकुहा, मंदरौद और जनपद पंचायत भवन कुरूद के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत मगरलोड के तहत ग्राम पंचायत भवन सिंगपुर, मोहंदी, मेघा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन कुण्डेल, ग्राम पंचायत भेण्डरी और जनपद पंचायत सभाकक्ष मरगरलोड में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत नगरी के तहत ग्राम पंचायत भवन कुकरेल, केरेगांव, कौहाबाहरा, गट्टासिल्ली, डोंगरडुला, जनपद पंचायत नगरी, ग्राम पंचायत भवन सांकरा, उमरगांव, सिहावा, घठुला, बेलरगांव और ग्राम पंचायत भवन बोराई में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।