सट्टा खिलावाने एवं सट्टा लिखने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 28 हजार 720 रूपये एवं 3 मोबाईल जप्त
जबलपुर,
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)को दिनॉक 9-1-2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मझोली अंतर्गत रामसेवक मिश्रा उर्फ बीतू महाराज आकाश कोष्टा की चाय की दुकान में स्वयं एवं अपने साथी सटोरियों से सट्टा लिखवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), को सूचना की तस्दीक कराते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) के द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से कोष्टा मार्केट में आकाश कोष्टा की चाय की दुकान में दबिश दी गयी जहॉ 3 लोग सट्टा लिखते हुये मिले, बाजार का दिन होने से सट्टा लिखा रहे सटोरिये भागने लगे। घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे रामसवेक मिश्रा उर्फ बीतू महाराज उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड न. 11 मझोली एवं सुनील उर्फ सोनू साहू उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड न. 8 बजार प्लाट मझोली, दीपक दाहिया उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड न0 8 मझोली को रंगे हाथ पकड़ा गया।
कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 28 हजार 720 रूपये तथा 3 मोबाईल जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। सटेारियों केा रंगे हाथ्पकड़ने में थाना प्रभारी मझोली जय प्रकाश द्विवेदी के निर्देश्न में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन में पदस्थ प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, अभिषेक पाण्डे सादिक अली, आरक्षक मुकुल गौतम तथा थाना मझोली के प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह , आरक्षक हेमंत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।