• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न…..

Spread the love

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है कि वायुसेना के अधिकारी आकर कैरियर की जानकारी प्रदाय कर रहे- कलेक्टर नम्रता गांधी

क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

धमतरी 10 जनवरी 2025

अमृत टुडे । वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आज समापन हुआ। स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यशाला में कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि धमतरी जिले के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वायुसेना के अधिकारी स्वयं पहुंचकर उन्हें वायुसेना में कैरियर की जानकारी प्रदाय कर रहे और प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को आगे बढ़ते रहना चाहिए और वायुसेना हो, थल सेना हो अथवा किसी भी क्षेत्र मे आगे बढ़ना हो, उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभक्ति जज्बा हर बच्चे में होना चाहिए और यह आपके लिए अच्छा अवसर है कि वायुसेना के अधिकारी स्वयं आकर आपको मार्गदर्शन कर रहे हैं।

इसके लिए कलेक्टर ने वायुसेना के अधिकारियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही बच्चों और उपस्थित जिले के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अन्य बच्चों को वायुसेना में कैरियर की जानकारी देंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने वायुसेना के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे जिले के बच्चों को कैरियर बनाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में वायुसेना के अधिकारियों जूनियर वारंट ऑफिसर सुशांत सिंह और जितेंद्र प्रसाद द्वारा पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए विद्यार्थियों को वायुसेना अग्निपथ योजना की बारिकी से जानकारी दी गई। साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया, शारीरिक दक्षता, शैक्षणिक योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा एवं प्रशिक्षण इत्यादि की जानकारी अधिकारियों ने दी।

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि योजना के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक विद्यार्थी वायुसेना की भर्ती में शामिल हों, इसके लिए वे कार्यशाला के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं और बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही अन्य बच्चों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के बारे में बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लम्बाई 152 से.मी. तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो, आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को किताबें, टीशर्ट इत्यादि पुरस्कार स्वरूप प्रदाय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *