• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

कलेक्टर एवं एसपी ने ली कानून व्यवस्था संबंधी बैठक…..

ByPreeti Joshi

Jan 14, 2025 #@AmritToday, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #अवैध खनिज उत्खनन, #अवैध रेत उत्खनन, #अवैध शराब, #अवैध शराब पर कार्यवाही, #असंवैधानिक गतिविधियों, #आंजनेय वार्ष्णेय, #आगामी नगरीय निकाय, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #ओव्हरलोडिंग, #कलेक्टर, #कलेक्टर नम्रता गांधी, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #जिले में अतिक्रमण, #त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, #न्यूजछत्तीसगढ़, #परिवहन, #पुलिस अधीक्षक, #पुलिस प्रशासन, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन, अवैध शराब पर की जाए कार्यवाही- कलेक्टर नम्रता गांधी

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करें प्रतिबंधात्मक कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय

धमतरी, 14 जनवरी 2025

अमृत टुडे।आगामी नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन सहित जिले में अतिक्रमण, असंवैधानिक गतिविधियों, ओव्हरलोडिंग, अवैध रेत उत्खनन, परिवहन, अवैध शराब सहित विभिन्न गतिविधियों पर निगाह रखने और जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के संबंध में आज कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने तथा आपसी समन्वय बनाकर जिले की सीमाओं पर सतर्कतापूर्वक निगाह रखने के निर्देश दिए।


जिले में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की सुचारू तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुरूप निर्वाचन कार्यक्रमों के दौरान संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय से कानून व्यवस्था बनाते हुए सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने इसके लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, तहसीलदार और थानेदारों को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी अतिक्रमण, अवैध खनन, अवैध शराब जैसे विषयों पर गंभीर एवं सतर्क रहें। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन पर नियमानुसार संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में कलेक्टर गांधी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को जिले में आने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सामाजिक समस्या को चिन्हांकित करने और शासन के नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में घटित होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही नहीं बरतने एवं उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ा रूप न ले सके। कलेक्टर ने राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर रखने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।


पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने जिले में हो रही विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने एवं सामाजिक समरसता के लिए कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को वाहनों पर नियमित निगाह रखने, आवागमन सुव्यवस्थित रखने और दुर्घटना ना घटे इसके लिए सतर्क रहने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह की असंवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाना सभी अधिकारियों की संयुक्त जिम्मेदारी है। इसके लिए अधिकारी अपने सूचना तंत्र को सक्रिय एवं मजबूत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी असामाजिक गतिविधि, जो कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है, उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जानकारी एकत्र करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *