• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love


पालकों एवं बच्चों में आयोजन को लेकर दिखा उत्साह
बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्पन्न तनाव एवं डिप्रेशन को दूर करना कार्यक्रम का उद्देश्य

धमतरी, 17 जनवरी 2025

अमृत टुडे। शासन के आदेशानुसार एवं कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में तृतीय PTM(Pairent Teachers Meeting) बैठक का आयोजन जिले अंतर्गत समस्त प्राथमिक/माध्यमिक, हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आज आयोजित किया गया। जिले में 168 शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में PTM बैठक के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को नोडल बनाया गया। सभी नोडल अधिकारियों ने अपने चिन्हांकित विद्यालयों में पहुंच कर PTM बैठक में विद्यार्थियों एवं पालकों एवं शिक्षकों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम पर चर्चा किया गया। सभी पालकों को अपने पाल्यों के परीक्षा परिणाम से अवगत कराते हुए अपने पाल्यों के पढ़ाई गतिविधियों को अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार करने हेतु प्रेरित किया गया। पालकों एवं विद्यार्थियों को विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्र के साथ जिले के मिशन अव्वल टीम द्वारा तैयार किये गए प्रश्न पत्रों का सेट से अवगत कराते हुए विशेष अध्ययन-अध्यापन कराने के लिये प्रेरित किया गया।


आगामी दिनों में होने वाले दसवीं औैर बारहवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में विद्यार्थियों में होने वाले तनाव को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित PTM बैठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोरम में कलेक्टर नम्रता गांधी पहुंचकर विद्यार्थियों और पालकों से भेंट करते हुए कहा कि आगामी दिनों में दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होनी है, पालक विद्यार्थियों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बच्चों की अन्य छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने और एसे उसी दिशा में आगे आने में सहयोग करें। बच्चां पर नकारात्मक बातों को हावी न होने दें। ये दौर बच्चों के लिए काफी नाजुक दौर होता है, पालकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को इस दौर से उबारें और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें।

वहीं उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर अपने पालकों, शिक्षकों या किसी नजदीकी से जरूर साझा करें। नशापान और बुरी आदतों से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि समय बहुमूल्य है, स्कूली जीवन में आप जो चाहोगे कर सकते हैं, जो लक्ष्य रखोंगे प्राप्त कर सकते हैं। जिन्होंने समय का उपयोग कर लिया वो जिंदगी में मजे में रहते हैं, और जो समय मूल्य नहीं समझा वे पीछे रह जाते हैं।

कलेक्टर नम्रता गांधी विद्यार्थियों को समझाईस दिया कि अधिक अंक प्राप्त करना अंतिम हल नहीं हैं। उन्होंनें ऐसे महापुरूषों और उच्च अधिकारियों का उदाहरण दिया, कि जो स्कूली जीवन में तो कमजोर थे, लेकिन आगे चलकर उच्च पदों पर आसीन रहें। जिले के अन्य स्कूलों में चिन्हांकित अधिकारी PTM बैठक सम्मिलित होते हुए बच्चों एवं पालकों से आह्वान किया कि बच्चों से अच्छे अंक अथवा पास होने के लिए दबाव ना दें, उन्हें मित्रवत व्यवहार करते हुए अन्य ऐसे विशय जिनमें बच्चे की रूचि हो, उस ओर ध्यान लगाएं। जिले में प्राथमिक शाला 877, माध्यमिक शाला 444, हाईस्कूल 57, हायर सेकेण्डरी 111, कुल 1489 शालाएं संचालित है। PTM बैठक में 23 हजार 169 पालक सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *