धमतरी 18 जनवरी 2025
अमृत टुडे। जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में कक्षा 6 वीं प्रवेश हेतु विकासखण्डवार परीक्षा केन्द्र का निर्धारण कर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025-26 आज आयोजित किया गया।
चयन परीक्षा विकासखण्ड धमतरी में 07, कुरूद -08 मगरलोड -05 एवं नगरी-07 जिले में कुल 27 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुआ। जिसमें पंजीकृत 7 हजार 644 परीक्षार्थी में से 6 हज़ार 831 परीक्षा में शामिल हुए तथा 813 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025-26 जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुआ ।