• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

कुरूद में आयोजित जिला स्तरीय स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल…..

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देश भर के 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का किया वितरण, लाभार्थियों के साथ किया संवाद

आपको एक कागज नहीं अपने संपति का अधिकार दिया जा रहा है- मंत्री बघेल

स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता-विधायक अजय चंद्राकर

जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को वितरित किये स्वामित्व कार्ड

स्वच्छता एवं नशामुक्ति की दिलायी गयी शपथ

धमतरी, 18 जनवरी 2025

अमृत टुडे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का वितरण किया तथा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर कृषि उपज मंडी कुरूद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरु राम निषाद विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व कार्ड योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना से ग्रामीण उन हितग्राहियों को लाभ होगा, जिनके पास भूमि तो थी लेकिन उसका कोई पुख्ता दस्तावेज उनके पास नहीं था। उन्होंने कहा कि आज आपको एक कागज नहीं अपने संपति का अधिकार दिया जा रहा है। आप अपनी आवश्यकताओं के लिए ऋण लेकर लाभ एवं प्रगति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 12 हजार 700 स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया है, जो खुशी की बात है। मै उन सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जरूरतमंदों एवं गरीबों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है। मोदी की गारंटी के तहत् किये गये वादों को भी हमारी सरकार ने पूरा किया है, जिसमें प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास, किसानों को लंबित धान बोनस, महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ धान खरीदी के पश्चात एकमुश्त अंतर की राशि का भुगतान सहित खाद्य सुरक्षा से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता माॅडल के लिए कुरूद को जाना जाता है। हम 21वीं सदी मंे चैथी सबसे बडी सैन्य शक्ति वाले देश बन गये है और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आने का लक्ष्य हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है। इसके लिए सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधायें दी जा रही है। आसपास के क्षेत्र को मजबूत करने से ही देश विकसित होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता को अभियान की तरह चलाया गया और गांवों, शहरों को ओडीएफ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है।

स्वामित्व योजना आप सभी को अधिकार दिया जा रहा है जिससे आपका सपना साकार होगा। सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण जनमानस को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके जीवन को उन्नत बनाने के लिए तकनीकों का प्रयोग कर ग्राम की आबादी भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण किया गया। इस योजना से जनसामान्य को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है। जिससे आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करने में यह योजना लाभदायक एवं कारगर सिद्ध होगी। यह प्रापर्टी कार्ड बैंकों से ऋण लेने एवं वित्तीय लाभ के लिए अपनी संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग करने में सक्षम बनाएगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने कहा कि शासन द्वारा आपको स्वामित्व योजना के तहत् लाभान्वित किया जा रहा है। इससे आप शासन की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।


कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले का प्रगति प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि जिले में अब तक 12 हजार 700 से अधिक स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जा चुका है। बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धमतरी प्रवास के दौरान 9 हजार 402 कार्ड का वितरण किया गया है। वहीं आज जिला स्तरीय स्वामित्व कार्ड के कार्यक्रम में एक हजार 864 लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले के नगरी अनुभाग के 14 ग्राम पंचातयों में एक हजार 450 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा शासन की मंशानुरूप शेष हितग्राहियों को भी शीघ्र कार्ड का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम डीडी मंडावी, के अलावा अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *