• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

ग्राम जामनारा में भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त…..

Spread the love

थाना डोंगरगांव की कार्यवाही
60 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब, कीमती करीबन 12,000/-रूपये को किया जप्त , भरी मात्र में पास (महुआ लहान) किया गया नष्टीकरण ,
ग्राम जामनारा में शराब रेड कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

राजनादगांव/ अमृत टुडे। थाना डोंगरगांव – दिनांक 17.01.2025 , पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व क्षेत्र मे अवैध कार्यों पर लगाम लगात लगातार कार्यवाही की जा रही है

इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जामनारा के जंगल में अवैध रूप से शराब बना रहे है दिनांक 17.01.2025 को थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान बूढ़ादेव जंगल ग्राम जामनारा, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगावं में रेडकार्यवाही किया ,

आरोपी को पुलिस टीम की भनक लगने से , घने जंगल की एवं अपने पहचाने हुये जगंल की फायदा उठाते हुये अपने पास रखे करीबन 60 लीटर महुआ कच्ची शराब कीमती करीबन 12,000/- रूपये एवं 2500 किलो की लहान (पास) को छोड़कर पुलिस के डर से भाग गये जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया हैं ।अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट की अप0 कायम कर विवेचना मे लिया गया हैं ।आरोपी का पता तलाश जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *