22 दुकानों पर ढाई हजार रूपये से अधिक का लगाया जुर्माना
धमतरी, 24 जनवरी 2025
अमृत टुडे । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में तम्बाकू नियंत्रण के लिए गठित दल द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आज कुरूद स्थित बस स्टैंड, कारगिल चौक, जनपद पंचायत, पुराना बाजार चौक एवं स्कूल के आस-पास 100 मीटर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के तम्बाकू बिक्री करने वाले दुकानों मे गठित दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 3 व्यक्ति सहित नियमों का उल्लंघन करने वाले पान दुकान, जनरल दुकान, टी स्टॉल,
किराना दुकानों मे तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाने और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो को गुटखा तम्बाकू न बेचने के निर्देश दिए गए, साथ ही सख्त चेतावनी जारी किया गया।
इस दौरान 22 दुकानों पर कार्रवाई कर दो हजार 850 रुपए का जुर्माना लगाया गया।