रायपुर, 25 जनवरी 2025
अमृत टुडे। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर नगरीय निकाय चुनाव में समूचे सिक्ख समुदाय के विजयी होने वाले महापौर, नगर पंयायत व पार्षद प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग की अध्यक्ष बैज ने आश्वासन दिया कि जीतने वाले ज्यादा से ज्यादा सिक्खों को टिकट दी जाएगी
गौरतलब है कि प्राकृतिक आपदाओं या कोरोना काल मे जनसेवा के लिए हमेशां अग्रणी रहने वाला सिक्ख समाज जनप्रतिनिधि के रूप में भी सेवा करना चाहता है इसी तारतम्य में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने पूरे प्रदेश से चुनाव लड़ने के इच्छुक सिक्खों से बकायदा बायोडाटा मंगवा कर देश की दोनों बड़ी राजनैतिक पार्टियां कॉंग्रेस व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ज्ञापन सौंपकर टिकट देने की मांग की है
इस अवसर पर ज्ञापन सौपनें वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, इंदरजीत सिंह छाबड़ा,तेजिंदर सिंह होरा,कुलदीप सिंह चावला,रजिंदर सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह छाबड़ा, सतनाम पनाग, दलजीत सिंह चावला, जसबीर सिंह ढिल्लन,हरदीप सिंह बंटी होरा, रतन जोत सिंह उपस्थित थे